India vs Australia: वनडे सीरीज के खत्म होने बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम कंगारुओं से वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. वहीं, BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
कैनबरा में ठंड से कांपी टीम इंडिया!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन कड़कड़ाती ठंड में कांपती हुई नजर आई. आमतौर पर इस समय ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम शुरू होता हैं, लेकिन वहां अभी भी ठंड का मौसम चल रहा है. कैनबरा में इस वक्त काफी ठंड है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. इतने ठंड में अच्छे खासे लोगों कांपने लगते हैं और घर से बाहर नहीं निकलते.
लेकिन इस ठंड में भी भारतीय खिलाड़ियों के हौसलों में कोई कमी नजर नहीं आई और सभी कड़कड़ाती ठंड में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. BCCI ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे आदि सभी खिलाड़ी कैच प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हर्षित राणा को जगह, कुलदीप को बैठाया बाहर, पहले टी-20 के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
कैसा रहेगा कैनबरा का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. बुधवार को भी कैनबरा का मौसम ठंडा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का तापमान 16 डिग्री से 7 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा, पहले टी20 मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20: 29 अक्टूबर (कैनबरा)
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर (मेलबर्न)
तीसरा टी20: 2 नवंबर (होबार्ट)
चौथा टी20: 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट)
पांचवां टी20: 8 नवंबर (ब्रिस्बेन)










