IND vs AUS 2nd Test Latest Updates: ऑस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए एडिलेड में टीम इंडिया को दस विकेट से मात दी है। टीम को भारत से 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में अपना जोरदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। यह गेंदों की संख्या के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच था।
ऑस्ट्रेलिया को मिला सिर्फ 19 रनों का टारगेट
तीसरे दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 128 रन से करने वाले भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी के आक्रामक खेल की बदौलत एडिलेड में दूधिया रोशनी में अपनी लगातार दूसरी पारी की हार को टाल दिया। भारत से कंगारू टीम को सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की दूसरी पारी केवल 36.5 ओवर तक चली, जिसमें कप्तान पैट कमिंस ने शॉर्ट बॉल का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हुए 57 रन देकर 5 विकेट लिए।
🚨 HISTORY IN ADELAIDE. 🚨
– India Vs Australia Pink Ball Test was the shortest ever Test match in history between them. 🤯 pic.twitter.com/xf1knP8CdU
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस नंबर पर खिसक गई टीम
कमिंस को नहीं पड़ी मार्श-लियोन की जरूरत
टीम इंडिया को कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने शुरुआती झटके दिए और तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले, जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट झटके थे। तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंगारू कप्तान कमिंस ने दूसरी पारी मे मिचेल मार्श और नाथन लियोन का इस्तेमाल भी नहीं किया। इस तरह से दोनों गेंदबाजों ने पूरे मैच में सिर्फ पांच ओवर ही गेंदबाजी की।
बल्लेबाजी में रोहित-विराट रहे फेल
पर्थ में 295 रनों की आसान जीत के बाद भारतीय बल्लेबाजी यूनिट यह बात जानकर खुश नहीं होगी कि वो एडिलेड की दोनों पारियों में कुल 81 ओवर भी नहीं खेल सकी। इस मैच में टीम इंडिया को अपने दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने ही निराश किया। मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना बेस्ट दिया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। इस मैच में मिली हार ने टीम को अब परेशानी में डाल दिया है, जहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के बचे हुए तीनों मैचों में हराना होगा, जो कि एक मुश्किल काम होगा।