---विज्ञापन---

खेल

6 नहीं 12 गेंदों का डाला ओवर, फिर भी खर्च किए महज 10 रन; भारत को मिली हार

दूसरे वनडे मैच में इंडिया अंडर-19 को इंग्लैंड अंडर-19 के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एएम फ्रेंच ने 12 गेंदों का ओवर डाला। दरअसल इस ओवर में उन्होंने 6 वाइड गेंद डाली थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 1, 2025 07:32
IND U19 vs ENG U19
इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19

IND U19 vs ENG U19: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरी तरफ इंडिया की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है और भारत-इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसके दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। नॉर्थम्प्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच को इंग्लैंड ने 3 गेंद शे। रहते 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में पारी के पहले ही ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज ने 12 गेंद डाली थी, हालांकि उनका ये ओवर ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ हुआ था।

एएम फ्रेंच ने 1 ओवर में डाली 12 गेंद

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत एएम फ्रेंच ने की थी। अपने पहले ही ओवर में एएम फ्रेंच ने 6 नहीं बल्कि 12 गेंद डाली थी। दरअसल फ्रेंच ने 6 वाइट गेंड डाली थी, इस ओवर में उन्होंने 10 रन खर्च करके एक विकेट भी अपने नाम किया था। शुरुआत की पहली 2 गेंद फ्रेंच ने वाइड डाली, उसके बाद तीसरी गेंद उनकी सही थी और उस पर उनको भारतीय कप्तान का विकेट भी मिला था। इस मैच में एएम फ्रेंच ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

भारत ने बनाए 290 रन

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 290 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा ने 49, वैभव सूर्यवंशी ने 45, राहुल कुमार ने 47 और कनिष्क चौहान ने 45 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान थॉमस ने 89 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आरएस अंबरीश ने 10 ओवर में 80 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा हेनिल पटेल और युद्धाजीत ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कप्तान गिल के मैसेज से हुई इस खिलाड़ी की भारतीय खेमे में एंट्री! प्रैक्टिस सेशन में भी लिया हिस्सा

First published on: Jul 01, 2025 07:26 AM

संबंधित खबरें