---विज्ञापन---

खेल

इंडिया मास्टर्स ने जीता IML 2025 का खिताब, अंबाती रायुडू ने फाइनल मुकाबले में मचाया धमाल

IML 2025: IML 2025 Final, IND-M vs WI-M LIVE Cricket Score: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मैच इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 16, 2025 23:11

IML 2025 Final, IND-M vs WI-M LIVE Cricket Score: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मैच इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज टीम ने 150 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच में टीम इंडिया ने मात्र 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल लिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

150 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने 7.5 ओवर में ही 67 रन जोड़ दिए थे। सचिन तेंदुलकर 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद गुरकीरत सिंह मान 14 और युसूफ पठान बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

---विज्ञापन---

 

इस दौरान इंडिया मास्टर्स के अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज सिंह ने नाबाद 13 रन बनाए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स ने IML 2025 का खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के लिए एश्ले नर्स ने दो विकेट लिए।

लेंडल सिमंस ने बनाई फिफ्टी

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने इंडिया मास्टर्स को 149 रनों का टारगेट दिया है। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन लेंडल सिमंस ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों में 45 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 2 लगाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट विनय कुमार ने 3 विकेट लिए हैं। वहीं, नदीम ने दो विकेट लिए हैं। उनके अलावा नेगी और बिन्नी ने एक-एक विकेट लिए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 16, 2025 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें