---विज्ञापन---

खेल

IML 2025: इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें कैसे फ्री में देख सकते हैं मैच

International Masters League 2025 Final: 16 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 15, 2025 17:53

International Masters League 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंच चुका है। खिताबी जंग सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगी।

फाइनल मैच 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स ने सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि इस महान मुकाबले को लाइव कहां देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

कलर्स सिनेप्लेक्स पर देखें फाइनल मुकाबला

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। क्रिकेट फैंस इस चैनल पर बैठकर आराम से फाइनल मैच का आनंद ले सकते हैं।

 

---विज्ञापन---

फ्री में देखने के लिए फोन में डाउनलोड करें ऐप

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच IML 2025 फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। सबसे खास बात यह है कि फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर इस महामुकाबले को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं और लाइव एक्शन का आनंद उठा सकते हैं।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया मास्टर्स की टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेट कीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।

वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 15, 2025 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें