International Masters League 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंच चुका है। खिताबी जंग सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगी।
फाइनल मैच 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स ने सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि इस महान मुकाबले को लाइव कहां देखा जा सकता है।
कलर्स सिनेप्लेक्स पर देखें फाइनल मुकाबला
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। क्रिकेट फैंस इस चैनल पर बैठकर आराम से फाइनल मैच का आनंद ले सकते हैं।
The final of the International Masters League 2025 is set! 🏆
India Masters vs. West Indies Masters
🗓️ Date: 16th March 2025
⏰ Time: 7:30 PMWho will take the crown? Don’t miss it! 🇮🇳🏏🇬🇩 #IML2025 #IndiaMasters #WestIndiesMasters pic.twitter.com/LR22urz7Li
— ARV Loshan Sports (@ARVLoshanSports) March 14, 2025
फ्री में देखने के लिए फोन में डाउनलोड करें ऐप
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच IML 2025 फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। सबसे खास बात यह है कि फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर इस महामुकाबले को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं और लाइव एक्शन का आनंद उठा सकते हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंडिया मास्टर्स की टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेट कीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।