SRH vs DC: आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 133 रन लगाए हैं। हालांकि, दूसरे पारी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। हैदराबाद में इंद्र देव का मूड खराब हो चुका है और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो जाता है, तो इसका फायदा किसको मिलेगा? आइए आपको विस्तार से समझाते हैं बारिश के विलेन साबित होने पर किसकी मुश्किल हो जाएगी प्लेऑफ की राह।
🚨 News 🚨
---विज्ञापन---Start of the second innings of #SRHvDC has been delayed due to rain.
Stay tuned for further updates.#TATAIPL pic.twitter.com/liPLMLpWpz
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
मैच रद्द हुआ तो किसका होगा नुकसान?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो पैट कमिंस की सेना प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। हैदराबाद के साथ-साथ दिल्ली को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बारिश की मार की वजह से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। इस स्थिति में दिल्ली के 11 मैचों के बाद कुल 13 पॉइंट हो जाएंगे। इसके बाद दिल्ली को बचे हुए तीन मैचों में से हर हाल में 2 मैचों में जीत का स्वाद चखना होगा। दो मैच जीतकर दिल्ली के कुल पॉइंट 17 हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।
दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर रहा फ्लॉप
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। करुण नायर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस भी महज 3 रन बनाकर चलते बने। अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। केएल राहुल को सिर्फ 10 रन के स्कोर पर जयदेव उनादकट ने चलता किया। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने बढ़िया बल्लेबाजी की, जिसके दम पर दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 133 रन लगाने में सफल रही। आशुतोष और स्टब्स ने 41-41 रन बनाए।