IPL 2025 Suspended: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के शेड्यूल अगले एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है। 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया। ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा था। लेकिन अचानक मैच को बीच में रोक दिया गया और रद्द कर दिया गया। बीसीसीआई ने अगले एक हफ्ते तक के लिए आईपीएल शेड्यूल रद्द कर दिया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि, जो फैंस अगले एक हफ्ते में होने वाले मैचों की टिकट खरीद चुके हैं। उनके पैसे रिफंड होंगे या नहीं?
क्या पैसे होंगे रिफंड?
आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं। अगले एक हफ्ते में आईपीएल मुकाबले का वेन्यू हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई और जयपुर में था। जाहिर सी बात है कि दर्शक इन मुकाबलों के लिए टिकट खरीद चुके होंगे, क्योंकि अब बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल शेड्यूल को स्थागित कर दिया है। ऐसे में क्या फैंस को खरीदे हुए टिकट का पैसा वापस मिलेगा। ये सवाल बार-बार परेशान कर रहा है।
नियम के मुताबिक अगर कोई मैच बारिश की वजह से या किसी आपदा की वजह से रद्द कर दिया जाता है, तो खरीदे हुए टिकट का पैसा फैंस को रिफंड कर दिया जाता है। ऐसे में साफ है कि आईपीएल के आगामी मैचों की टिकट का पैसा फैंस को रिफंड कर दिया जाएगा।
🚨 News 🚨
---विज्ञापन---The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
वेन्यू में हो सकता है बदलाव
माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर गोली बारी की। लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को भारत ने नाकाम कर दिया।