ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो चली है। 12 अक्टूबर को विश्व कप में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से हुआ। जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल करके श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। जिसमें साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। अब सेमीफाइल की रेस से लगभग 3 टीमों का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।
इन 3 टीमों का कटा पत्ता!
ग्रुप-ए की बात करे तो श्रीलंका ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को चारों मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। ग्रुप ए से श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर है।
Four Group A sides in contention for the Women’s #T20WorldCup semi-finals after the #NZvSL game 👀
Standings ➡ https://t.co/MrXDqdqcvQ#WhateverItTakes pic.twitter.com/xXavh02Ite
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 12, 2024
ये भी पढ़ें:- एशिया कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित के चहेते खिलाड़ी को मिली कप्तानी
वहीं बात अगर ग्रुप-बी की करे तो बांग्लादेश और स्कॉटलैंड इन दोनों टीमों का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है। स्कॉटलैंड ने 3 मुकाबले खेले हैं और टीम को तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बांग्लादेश ने चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 3 में हार और एक में जीत हासिल हुई हई। ग्रुप-बी की पाॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश चौथे और स्कॉटलैंड पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
The Women’s #T20WorldCup semi-final race in Group B becomes a three-way tussle with South Africa’s win over Bangladesh 👀
Standings ➡ https://t.co/4ynCZ5Os1x#BANvSA pic.twitter.com/tI9eTjxgkA
— ICC (@ICC) October 12, 2024
इन 7 टीमों में सेमीफाइनल की जंग
ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया काफी शानदार स्थिति में दिखाई दे रही है। कंगारू टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। जिसके साथ पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है। इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा अब भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग छिड़ी हुई है। वहीं ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टक्कर देखने को मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो