Afghanistan Cricket Team: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को झटका दिया है. आईसीसी ने पूरी अफगानिस्तान टीम को दंडित किया है. हाल ही में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी. इस मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार खेल दिखाया था. हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब इसके बाद अफगानिस्तान की मुसीबतें बढ़ गई हैं. आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई है.
आईसीसी ने सुनाई कड़ी सजा
अफगानिस्तान ने इस मैच में सोलो ओवर गेंदबाजी का उल्लंघन किया था. अब इस मामले में आईसीसी ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को दंडित किया है. अफगानिस्तान टीम को धीमे ओवर रेट के चलते मैच फीस में 25 फीसदी जुर्माने का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान टीम ने 5 ओवर तय किए गए समय से कम फेंके थे. अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद आईसीसी ने ये फैसला सुना दिया.
जिम्बाब्वे ने 12 साल बाद जीता टेस्ट
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 32.3 ओवर में 127 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 103 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में अफगानिस्तान 43 ओवर में 159 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 73 रनों से मुकाबला जीत लिया. जिम्बाब्वे की ओर से बेन करन ने 256 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी. जिम्बाब्वे ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट मैच जीता था.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सीरीज के बीच अचानक बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैक्सवेल का कमबैक, मैच विनर का ‘कटा पत्ता’
जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में ब्रैड इवांस ने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि अफगानिस्तान की ओर से जियाउर रहमान शरीफी ने 7 विकेट लिए. इसके अलावा दूसरी पारी में रिचर्ड नगारवा ने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: PSL टीम के मालिक ने PCB की उड़ाई धज्जियां, लीगल नोटिस फाड़कर दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल










