---विज्ञापन---

खेल

‘वह सिर्फ पैसा कमाना…’ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने ICC के खिलाफ उगला ‘जहर’

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है। वहीं अब पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने आईसीसी पर तंज कसा है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Dec 8, 2024 17:57
Shahid Afridi
Shahid Afridi

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पहले तो पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में मान गया, लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी का आखिरी फैसला सामने नहीं आया है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी पर तंज कसा है।

शाहिद अफरीदी ने ICC पर कसा तंज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “आईसीसी को अब यह तय करना है कि क्या उसकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक सदस्य देश क्रिकेट खेल सके या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- U19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ इतनी गेंदें खेलकर हो गए आउट

आगे अफरीदी ने कहा कि, “पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होना चाहिए और मजबूत निर्णय लेने चाहिए। अगर भारत पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर कोई भी आयोजन खेलने का कोई कारण नहीं है।” उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी समस्या यह है कि हर नए अध्यक्ष के साथ नीतियां बदल जाती हैं।

कहां होंगे भारत के मैच?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी के एक सूत्र ने कहा कि, “चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आम सहमति बना ली है, जिसके तहत भारत को अपने हिस्से के मैच दुबई में खेलने की अनुमति दी जाएगी।” दूसरी तरफ अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने नहीं आया है। फैंस को जल्द ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आने की उम्मीद है। उससे पहले आईसीसी को टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लेना है।

ये भी पढ़ें:- “होटल के कमरों में नहीं बैठ सकते…”, एडिलेड टेस्ट हारने के बाद सुनील गावस्कर टीम इंडिया पर हुए आग बबूला

First published on: Dec 08, 2024 05:57 PM

संबंधित खबरें