Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की संभावना 30 प्रतिशत कम हो जाएगी। जनवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और इसके बाद मैच में गेंदबाजी भी नहीं की थी। इसके बावजूद भी बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। वो फिलहाल में एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं।
‘यह बहुत जोखिम भरा है’
बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल करने को लेकर शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत जोखिम भरा है। टीम इंडिया को आने वाले समय में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलनी हैं। बुमराह इस समय करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत कीमती हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए बुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नहीं कहा जा सकता। हालांकि उनसे उम्मीदें बहुत होंगी। उन्हें लगेगा कि वह तुरंत आएंगे और दुनिया में धूम मचा देंगे। चोट से वापस आने के बाद यह कभी भी इतना आसान नहीं होता।”
Former Indian cricketer and ace commentator Ravi Shastri heaps praise on Jasprit Bumrah pic.twitter.com/wkMyn0rlGU
---विज्ञापन---— CricTracker (@Cricketracker) December 21, 2024
उन्होंने कहा, “बुमराह के फिट न होने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना 30% कम हो जाएगी, वास्तव में 30-35%। पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से डेथ ओवरों में जीत की गारंटी होगी। तब यह पूरी तरह से अलग गेम होगा।
2024 में बुमराह का रहा है शानदार प्रदर्शन
बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वो वह आठ मैचों में 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट के संयुक्त दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। उन्होंने 4.17 की उनकी शानदार इकॉनमी रेट और 8.26 के शानदार औसत विकेट हासिल किए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला था। बुमराह को हाल ही में 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट लेने के लिए ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया था।