---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: अपनी या केएल राहुल, किसकी गलती से आउट हुए ऋषभ पंत? वायरल हुआ वीडियो

Rishabh Pant: ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट मैच में रन आउट हो गए, जिसके बाद भारत को बड़ा झटका लगा। आखिरकार पंत कैसे रन आउट हुए? इस सवाल का जवाब आपको नीचे मिल जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 12, 2025 20:35

Rishabh Pant: लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। हालांकि पंत रनआउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों खिलाड़ियों की तालमेल की कमी से भारत को बड़ा झटका लगा। आइए जानते हैं पूरा मामला।

---विज्ञापन---

पंत हुए रन आउट

इंग्लैंड की ओर से 60वां ओवर शोएब बशीर कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर शोएब ने ऋषभ पंत को गेंद फेंकी। पंत ने फ्रंट फुट निकालकर हल्के हाथ से डिफेंस किया। इस दौरान नॉन स्ट्राइक रेट पर खड़े केएल राहुल ने पंत को रन लेने का कॉल किया। राहुल तो आसानी के साथ क्रीज पर पहुंच गए। लेकिन पंत रुक कर रन भागे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। फील्डिंग कर रहे बेन स्टोक्स ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट किया और पंत रन आउट हो गए। इस तरह भारत को चौथा झटका लगा। लेकिन ये विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम था, क्योंकि पंत खुद अर्धशतक बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में ये साझेदारी तोड़कर इंग्लैंड ने तीसरे दिन बड़ी कामयाबी हासिल कर ली।

पंत और राहुल ने मचाया गदर

भारतीय टीम को पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने, जबकि तीसरे नंबर पर करुण नायर ने भी खासा कमाल नहीं किया। उनके बल्ले से केवल 40 रन निकले। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी 16 रन बनाए। लेकिन मोर्चा राहुल और पंत ने संभाला। केएल राहुल ने 177 गेंदों में 13 चौके की मदद से 100 रन बनाए, जबकि पंत ने भी 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। पंत के आउट होने के बाद राहुल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया था।

राहुल ने अपनी पारी की बदौलत इंग्लैंड में चौथा शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिनके नाम भी इंग्लैंड की सरजमीं पर 4 शतक दर्ज हैं।

First published on: Jul 12, 2025 08:35 PM

संबंधित खबरें