---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: लाज बचा लो पंत-जडेजा! फंस गई है टीम इंडिया, फॉलोऑन से बचने के लिए अभी बनाने होंगे इतने और रन

मेलबर्न में टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है। भारतीय टीम पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट में फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टेस्ट के तीसरे दिन पंत-जडेजा की जोड़ी पर टीम की लाज बचाने की जिम्मेदारी होगी।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Dec 27, 2024 18:16
Rishabh pant

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 164 रन तो लगाए हैं, लेकिन 5 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर तमाम क्रिकेट फैन्स को अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वह अनलकी रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। कंगारू टीम चौथे टेस्ट में अब पूरी तरह से हावी है। टीम इंडिया पर अब फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है। तीसरे दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के ऊपर अब टीम की नैया को पार लगाने की बड़ जिम्मेदारी होगी।

फॉलोऑन से बचना जरूरी

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया का पहला मकसद फॉलोऑन को हर हाल में टालना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इस हिसाब से भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 274 रन का आंकड़ा हर हाल में पार करना होगा। यानी अभी टीम इंडिया को 111 रन और बनाने होंगे। भारत की ओर से अभी क्रीज पर ऋषभ पंत और जडेजा की जोड़ी है।

---विज्ञापन---

पंत 6 और जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। हालांकि, चिंता का विषय यह है कि पंत की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है। भारतीय विकेटकीपर का बल्ला अब तक इस सीरीज में खामोश रहा है। मगर मेलबर्न में अगर टीम की लाज बचानी है, तो पंत को बल्ले से अपने जौहर दिखाने होंगे। इसके साथ ही जडेजा को उनका साथ देना होगा।

मजबूत स्थिति से बैकफुट पर आई टीम इंडिया

भारतीय टीम एक समय पर 153 के स्कोर पर सिर्फ दो विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी। यशस्वी जायसवाल का बल्ला बोल रहा था और उनका भरपूर साथ किंग कोहली निभा रहे थे। मगर अगली कुछ गेंदों में मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया। यशस्वी एक रन चुराने के प्रयास में रनआउट हो गए। कोहली के संग हुई तालमेल में गड़बड़ के चलते यशस्वी अपने शतक से भी चूक गए और उन्हें 82 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

अभी स्कोर बोर्ड में एक रन ही जुड़ा था कि किंग कोहली स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। कोहली 36 रन बनाकर चलते बने। नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजे गए आकाशदीप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यानी टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन के भीतर अपने तीन विकेट गंवाकर खुद के लिए ही मुश्किल खड़ी कर ली।

 

First published on: Dec 27, 2024 06:16 PM

संबंधित खबरें