IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट लिए थे। वापसी के बाद से वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी एक्स फैक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी फिरकी को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो रहा है। इसी बीच उन्होंने अपनी सफलता का राज खोल दिया है।
‘घरेलू क्रिकेट का लेवल बहुत ऊपर है’
दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण चक्रवर्ती ने कहा, “घरेलू क्रिकेट का लेवल काफी ज्यादा ऊपर है। मैं ये कहना चाहूंगा कि घरेलू क्रिकेट का लेवल आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट के बराबर है। मैं सभी को सलाह दूंगा कि वो जरूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलें क्योंकि हम छोटे मैदान पर खेलते हैं। ये काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है।
Varun Chakravarthy’s return is the stuff of dreams💖🌪️ pic.twitter.com/umHcEF1V66
---विज्ञापन---— CricTracker (@Cricketracker) January 24, 2025
उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी ज्यादा कठिन थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलने से उनके प्रदर्शन से सुधार हुआ है। उन्होंने इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं।
बताया कैसे बनाते हैं प्लान
टी20 क्रिकेट में अपनी तैयारी को लेकर उन्होंने कहा,”सबसे पहले मैं बल्लेबाजों की वीडियो को देखता हूं। मैं ये देखता हूं कि वो शुरू में कैसे शॉट खेलते हैं और बाद में कैसे शॉट लगाते हैं। मैं इन सब का विश्लेषण करता हूं। पिच को देखने के बाद भी मैं काफी प्लानिंग करता हूं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं अपनी तैयारी पूरी करता हूं।
टीम इंडिया ने अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब 2021 में मुझे बाहर किया था तो मुझे अपने खेल के मानसिक और तकनीकी पहलुओं पर काम करने का मौका मिला था। मैंने अपनी गेंदबाजी में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। मैं अब हर मौके का फायदा उठाना चाहता हूं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों को बाहरी दबावों से मुक्त रखते हैं।