---विज्ञापन---

गाबा टेस्ट के नतीजे से फिर पलटेगी WTC की प्वाइंट्स टेबल, जानिए जीत से टीम इंडिया को होगा कितना फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जाना है। ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर भी जबरदस्त फर्क पड़ने की उम्मीद है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 13, 2024 16:37
Share :
IND vs AUS
IND vs AUS

WTC Points Table Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल को भी लगातार रोमांचक बना रखा है। पर्थ में टीम इंडिया की जीत ने टेबल में बड़ा फेरबदल किया, तो एडिलेड में कंगारूओं ने मैदान मारते हुए नंबर दो की पोजीशन को हासिल कर लिया। सीरीज का अगला मुकाबला अब गाबा में खेला जाना है। ब्रिस्बेन में होने वाले इस मैच से डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तीसरे टेस्ट में मिली जीत से रोहित एंड कंपनी की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

जीत से भारत को कितना होगा फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से नंबर दो की पोजीशन को एक बार फिर छीन लेगी। गाबा में अगर कहानी हिट रही, तो रोहित एंड कंपनी का जीत प्रतिशत 59.80 हो जाएगा। वहीं, हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी और टीम का जीत प्रतिशत भी 56.67 रह जाएगा। हालांकि, भारत की जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका की पोजीशन नहीं बदलेगी और वह टॉप पर काबिज रहेगी।

---विज्ञापन---

क्या होगा अगर ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत?

गाबा के मैदान पर अगर कंगारू टीम एडिलेड वाला प्रदर्शन दोहराने में सफल रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया को इसका जबरदस्त फायदा पहुंचेगा। ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लेगी। इसके साथ ही टीम का जीत प्रतिशत भी साउथ अफ्रीका के बराबर पहुंच जाएगा। वहीं, टीम इंडिया तीसरे पायदान पर तो रहेगी, लेकिन टीम के फाइनल पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।

ड्रॉ रहने पर कितनी बदलेगी WTC Points Table?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच अगर ड्रॉ रहता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 58.89 रहेगा, जबकि भारत का विनिंग पर्सेंटेज 55.88 ही रहेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित की सेना को बचे हुए तीनों ही टेस्ट मैचों में जीत की दरकार है। भारतीय टीम अगर बचे हुए तीन में दो मैच जीतने में सफल रहती है, तो टीम को बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 13, 2024 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें