Hong Kong Open Badminton 2025: हांगकांग में चल रहे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय युवा शटलर आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आयुष ने वर्ल्ड नंबर-9 जापान के कोडाई नाराओका को हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में आयुष शेट्टी और कोडाई नाराओका के बीच 1 घंटे 12 मिनट तक कड़ी टक्कर चली थी, लेकिन अंत में भारतीय बैडमिंटन स्टार ने जीत हासिल की। इस मैच में मिली हार के साथ जापान के कोडाई का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है।
आयुष शेट्टी ने 2-1 से जीता मुकाबला
आयुष शेट्टी ने 1 घंटे 12 मिनट तक चलते मैच में कोडाई को 21-19, 12-21 और 21-14 से हराकर तहलका मचा दिया। आयुष शेट्टी के अलावा लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है।
ये भी पढ़ें:-‘खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी’, IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
शुरुआत में पीछे चल रहे थे आयुष
मैच की शुरुआत में आयुष शेट्टी जापान के कोडाई से 2-5, 9-12 और 13-15 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद आयुष ने आक्रामक खेल दिखाई और मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले अलावा आयुष शेट्टी ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदकअपने नाम किया था।
Upset Alert🚨
— SAI Media (@Media_SAI) September 11, 2025
Talented shuttler Ayush Shetty stuns 5th seed Japan's🇯🇵 Kodai Naraoka 21-19, 12-21, 21-14 in a 72-min thriller to storm into the quarter-final at the Hong Kong Open 2025.
Well done, Ayush!👏🏻
Pic credit: Badminton Photo#IndianBadminton #GameOn #HongKongOpen pic.twitter.com/pnwaVWju2S
क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन से होगा मुकाबला
ओपन बैडमिंटन 2025 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अब आयुष शेट्टी का मुकाबला भारत के लिए लक्ष्य सेन होगा। लक्ष्य सेन ने प्रणय को 15-21, 21-18 और 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं अब आयुष शेट्टी का मुकाबला लक्ष्य सेन से होगा।
सात्विक-चिराग ने थाईलैंड की जोड़ी को हराया
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड के पीराचाई और पक्कापोन की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-11 से हराया था। ये मुकाबला 63 मिनट तक चला था।
ये भी पढ़ें:-PAK vs OMAN Live Streaming: कब, कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?