---विज्ञापन---

खेल

हाशिम अमला ने बताए इतिहास के 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट शामिल… पर सचिन तेंदुलकर को नहीं मिली जगह

हाशिम अमला ने हाल ही में क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में जगह दी। हालांकि, सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 21, 2025 08:24
Virat Kohli, Hashim Amla, Sachin Tendulkar
हाशिम अमला ने चुने बेस्ट बल्लेबाज

Hashim Amla: क्रिकेट का इतिहास काफी बड़ा है। कई सारे दिग्गज बल्लेबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने काफी रन बनाए और अपनी टीमों को बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बेस्ट बल्लेबाजों के नाम बताए। इसमें उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल किया लेकिन ‘द गॉड’ सचिन तेंदुलकर को उनकी लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है।

हाशिम अमला ने बताए इतिहास के 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हाशिम अमला ने इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने तीन नाम सामने रखे। उन्होंने विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को भी शामिल किया। उन्होंने आखिरी नाम के रूप में वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का भी जिक्र किया। यह तीनों ही शानदार बल्लेबाज हैं। अमूमन जब भी महान बल्लेबाजों की बात होती है, तो सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर आता है लेकिन अमला की राय अलग है।

---विज्ञापन---

हाशिम अमला ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं 18 हजार से ज्यादा रन

हाशिम अमला का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी जबरदस्त साबित हुआ है। उन्होंने 2004 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और बाद में वो सभी प्रारूप खेलते हुए नजर आए। अमला ने 124 टेस्ट मैच खेले और 9282 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक अपने नाम किए। वनडे में अमला साउथ अफ्रीका के लिए 181 मैचों में नजर आए हैं और उन्होंने इसी बीच 49.46 की औसत से 8113 रन जड़े।

एकदिवसीय मैचों में अमला के नाम 27 शतक और 39 अर्धशतक हैं। उनका प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में बढ़िया रहा है। आपको बता दें कि उन्होंने 44 मैच खेले और 1277 रन बनाए। उन्होंने इसी बीच एक भी शतक नहीं लगाया लेकिन 8 बार 50 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। 2019 में अमला ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद वो कुछ लीग खेलते हुए नजर आए और 2023 में पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 18,672 रन अपने नाम किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


ये भी पढ़ें:- श्रीसंत से थप्पड़ कांड में 200 बार माफ़ी माँगकर भी पछता रहे हरभजन सिंह, आज भी नहीं मिला सुकून!

 

First published on: Jul 21, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें