Hasan Nawaz Fastest Century: पाकिस्तान के नए-नवेले बल्लेबाज हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। नवाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 44 गेंदों पर शतक ठोका। 233 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नवाज ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और सिर्फ 45 गेंदों पर 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस इनिंग में उन्होंने 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए। नवाज ने टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बाबर आजम के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 49 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी।
Hasan Nawaz slams the fastest-ever Men’s T20I century by a Pakistan batter, off 44 balls ⚡#NZvPAK 📝: https://t.co/HjGGA2sMhO pic.twitter.com/DOR0oDiotb
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 21, 2025
हसन नवाज का तूफानी शतक
न्यूजीलैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। उन्होंने मोहम्मद हैरिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 74 रन जोड़े। हैरिस ने 20 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रा पारी खेली। नवाज एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नवाज ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक सिर्फ 44 गेंदों पर पूरा किया।
नवाज पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। नवाज ने अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन ठोके। अपनी इस इनिंग में यंग बैटर ने 10 चौके और 7 सिक्स जमाए। नवाज ने 105 में से 82 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।
पाकिस्तान ने मारी बाजी
पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन तीसरे मुकाबले में शानदार रहा। हैरिस रऊफ ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट, जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की पारी को 204 रनों पर समेटने में सफल रही। इसके बाद हसन नवाज ने बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया और अपनी तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान को आसानी से 16 ओवर में जीत दिला दी। नवाज के अलावा कप्तान सलमान आगा 31 गेंदों पर 51 रन पर बनाकर नाबाद रहे।