Hardik Pandya Message To Nitish Kumar Reddy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले 7-8 महीनों से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हार्दिक चर्चा का विषय बने रहे हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं, इस बीच पांड्या को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद फिर से पांड्या को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।
हार्दिक का मैसेज देख दंग रह गया था ये युवा
आईपीएल 2024 में जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अब नीतीश रेड्डी ने ईएसपीएन से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे वे हार्दिक का मैसेज देखकर हैरान रह गए थे।
Nitish kumar reddy Said :-
“Hardik Pandya and Ben Stokes are my inspirations for being an all-rounder”.
---विज्ञापन---[ Source – ESPNCricinfo ] pic.twitter.com/aP9M6AWTTa
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) July 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: फिटनेस नहीं! इसलिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया; पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा
नीतीश का कहना है कि विश्व कप 2024 में बिजी रहने के बीच हार्दिक भाई ने मुझे मैसेज किया, जिसको देखकर मैं हैरान रह गया था। उन्होंने लिखा था कि मैं मैदान पर जिस ऊर्जा के साथ खेल रहा हूं वो काफी शानदार है, खेल का सम्मान करते रहो। हम बहुत जल्द बात करेंगे। आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बिजी होने के बावजूद हार्दिक ने नीतीश को मैसेज किया, जिसने नीतीश को भी चौंका दिया।
“Playing for India will be the biggest thing for my family”
An injury delayed a potential international debut for Nitish Kumar Reddy, who’s now working his way back to full fitness ahead of the upcoming domestic season https://t.co/xDmQXyEDba pic.twitter.com/ggvY8guchM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2024
आईपीएल 2024 के बुरे दौर को भुलाकर हार्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर फाइनल मैच में जिस तरह ने पांड्या आखिरी ओवर डाला था उसके बाद से हर कोई हार्दिक का गुणगान करने लगा था। हार्दिक का ये शानदार प्रदर्शन उन लोगों के मुंह पर तमाचा था जो आईपीएल 2024 के दौरान पांड्या को उनके बुरे दौर में सपोर्ट करने की बजाय ट्रोल कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने नताशा की पोस्ट पर किए ये कमेंट, क्रुणाल पांड्या का भी आया पैगाम
ये भी पढ़ें:- 8 गेंद में लगातार 8 बार स्टंप को किया हिट, खाते में आए बस 3 विकेट; क्रिकेट में नहीं सुना होगा ऐसा ‘चमत्कार’