---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, मुंह ताकते रह जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी!

Hardik Pandya can create history: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. 4 विकेट लेते ही हार्दिक भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने वाले हैं. इससे पहले भारत के लिए केवल 1 ही गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया है. भारतीय टीम को भी पांड्या से बड़ी उम्मीदें हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 21, 2025 18:38

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जो शानदार फॉर्म में भी हैं. हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. वह 4 विकेट लेते ही टी-20 में बड़ा कारनामा अपने नाम कर देंगे. पांड्या भारत के दूसरे सबसे सफल टी-20 गेंदबाज बन सकते हैं. पांड्या से पहले अब तक केवल अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा किया है.

इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या टी-20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ 1 विकेट लिया था और टी-20 में भारत की ओर से 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. अब ये कारनामा हार्दिक पांड्या भी कर सकते हैं. वह अब तक टी-20 में 96 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेते हैं तो वह टी-20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. हार्दिक भारत के लिए टी-20 में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लौटेंगे ये दो धुरंधर! अक्षर की जगह कौन?

बात अर्शदीप की करें तो उन्होंने 64 टी-20 मैच में भारत के लिए 100 विकेट झटके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या 117 मैच खेलकर अब तक 96 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. पांड्या ने अब तक एशिया कप में खेले गए 3 मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 80 टी-20 मैच में भी 96 विकेट ले चुके हैं. हालांकि वह लहभग 2 साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2023 में खेला था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सोनी लिव को भूल जाइए! फ्री में ऐसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

अर्शदीप के नाम 100 विकेट, तो पांड्या और चहल के नाम 96-96 विकेट भारत के लिए टी-20 में दर्ज हैं. चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 92 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, वहीं पांचवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. उन्होंने 87 मैच में 90 विकेट झटके हैं. छठे नंबर पर कुलदीप यादव हैं. उन्होंने 43 मैच में 77 विकेट लिए हैं. सातवें नंबर पर अक्षर पटेल 74 मैच में 74 विकेट के साथ बने हुए हैं. आर अश्विन 65 मैच में 72 विकेट के साथ आठवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. वहीं नौवें नंबर पर रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने 42 मैच में 61 विकेट झटके हैं। दसवें नंबर पर रवींद्र जडेजा 74 मैच में 54 विकेट के साथ टॉप-10 में बने हुए हैं.

First published on: Sep 21, 2025 06:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.