Hardik Pandya IPL 2025: हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा है और वह मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग गेम में उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक को मुंबई ने 16.35 करोड़ रुपये खर्च करते हुए आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है। पिछले सीजन हार्दिक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। हालांकि, हार्दिक की अगुवाई में मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था।
पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पर एक मैच का बना लगा है, जिसकी वजह से वह पहले मुकाबले लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल, मुंबई के कप्तान पर यह बैन स्लो ओवर रेट की वजह से लगा है। पिछले सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई तीन बार तय समय के भीतर अपने ओवर्स पूरे करने में नाकाम रही थी।
🚨As Hardik Pandya got banned for a match, who will captain Mumbai Indians now? #MumbaiIndians #IPLauctions2025#RohitSharma𓃵 #Jaspritbumrah𓃵#SuryakumarYadav pic.twitter.com/2wpFfs8QKq
— Ronak STORM 🇮🇳 (@ronakSTORM725) November 26, 2024
---विज्ञापन---
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना ठोका जाता है, जबकि दूसरी बार इसी जुर्माने को डबल कर दिया जाता है। कैप्टन के साथ-साथ प्लेइंग 11 में मौजूद खिलाड़ियों पर भी कुछ प्रतिशत जुर्माना लगाता जाता है।
वहीं, एक ही सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन लगता है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में मुंबई तय समय में अपने ओवर पूरा नहीं कर सकी थी और इसी वजह से हार्दिक को एक मैच का बैन झेलना पड़ेगा।
कौन करेगा पहले मैच में कप्तानी?
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कमान पहले मैच में किसके हाथों में होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। माना जा रहा है भारत की टी-20 में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार लीग के फर्स्ट गेम में कैप्टेंसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में मुंबई ने कई दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है।