Harbhajan Singh: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड का वीडियो जारी करते हुए इस मामले को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है। हरभजन ने आईपीएल 2008 में श्रीसंत को तमाचा जड़ दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले तक इस मामले का वीडियो इंटरनेट पर नहीं था। लेकिन 29 अगस्त 2025 को ललित मोदी ने भज्जी और श्रीसंत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सार्वजनिक कर दिया। अब इस मामल में हरभजन सिंह ने श्रीसंत से फिर माफी मांगी है। वहीं उन्होंने ललित मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
हरभजन सिंह ने फिर मांगी माफी
हरभजन, श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने के बाद उनसे कई बार माफी मांग चुके हैं। अब एक बार फिर थप्पड़ कांड मामले पर भज्जी ने श्रीसंत से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने ललित मोदी को खरी खोटी सुनाई है। भज्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वो गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है। 18 साल पुरानी बात है, लोग भूल गए थे और उन्हें उसकी याद दिलाई जा रही है, जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बुरा लगता है। हम लोग खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चलता रहता है। गलतियां होती हैं और हम उसके लिए शर्मिंदा महसूस करते हैं।
ललित मोदी ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ में पहली बार हरभजन और श्रीसंत के बीच थप्पड़ कांड का वीडियो जारी किया था। दरअसल, यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के बाद हुई थी, जब दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तब हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था।