---विज्ञापन---

खेल

रिकॉर्ड्स ब्रेकर स्मृति मंधाना, बर्थडे पर जानिए महिला क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना आज अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jul 18, 2025 10:37
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Birthday: भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और ‘क्वीन ऑफ क्रिकेट’ के नाम से जानी जाने वाली स्मृति मंधाना आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। फिलहाल स्मृति मंधाना इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के साथ है, जहां वे इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। क्रिकेट के मैदान पर स्मृति मंधाना ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। साल 2013 में स्मृति ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से लगातार मंधाना वर्ल्ड क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं। साल 2018 में मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर चुना था। वहीं आज हम स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ की बात करने वाले हैं।

कितनी संपत्ति की मालकिन है मंधाना?

बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को ग्रेड A+ की कैटेगरी में रखा है, जिसके लिए उनको बीसीसीआई की तरफ से 50 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनको आरसीबी की तरफ से करार के रूप में 3.40 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं स्मृति कुछ ब्रांड्स के ऐड से भी कमाई करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ 32 से 34 करोड़ रुपये मानी जाती है।

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना के खास रिकॉर्ड्स

स्मृति मंधाना ने अभी तक महिला टीम के लिए 103 वनडे, 153 टी20 और 7 टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना 14 शतक भी लगा चुकी है। स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर भी हैं। इसके अलावा मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी हैं।

वहीं स्मृति महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते हुए 112 रनों की पारी खेली थी। महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम हैं, जिन्होंने पिछले साल 4 शतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IPL के बाद अब T20 ब्लास्ट में जोस बटलर ने मचाया तहलका, 8 चौके और 3 छक्के लगाकर दिलाई जीत

First published on: Jul 18, 2025 10:37 AM

संबंधित खबरें