---विज्ञापन---

खेल

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन देसाई बने BCCI के संयुक्त सचिव, SGM बैठक में लगी मुहर

Rohan Dessai: गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के सचिव रोहन देसाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया संयुक्त सचिव चुना गया है। देसाई 2022 से जीसीए के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 1, 2025 21:16

Rohan Dessai: गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सचिव रोहन देसाई को सर्वसम्मति से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया संयुक्त सचिव चुना गया है। उनका चुनाव शनिवार (1 मार्च) को मुंबई में BCCI के मुख्यालय में BCCI की विशेष आम बैठक (SGM) के दौरान हुआ। यह चुनाव देवजीत सैकिया द्वारा खाली किए गए पद को भरने के लिए हुआ था, जिन्हें हाल ही में जय शाह के ICC चेयरमैन के रूप में नई भूमिका संभालने के बाद BCCI सचिव की भूमिका में पदोन्नत किया गया था।

एकमात्र उम्मीदवार थे रोहन देसाई

रोहन देसाई संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे, जिससे उनका चुनाव महज औपचारिकता बनकर रह गया। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। इस नियुक्ति के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गोवा की मौजूदगी मजबूत हुई है।

---विज्ञापन---

 

रोहन देसाई कौन हैं?

2022 से जीसीए सचिव के रूप में कार्य करने वाले देसाई ने क्रिकेट प्रशासन में कई सक्रिय भूमिका निभाई है। वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय पुरुष टीम के मैनेजर भी थे, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था। जीसीए ने देसाई को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट में गोवा के बढ़ते कद को दर्शाती है।

बधाई देते हुए जीसीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के सचिव रोहन गौंस देसाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जो एक प्रतिष्ठित भूमिका है जो भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गोवा की उपस्थिति को बढ़ाती है। उनकी नियुक्ति एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के प्रभाव को मजबूत करती है और खेल में इसके बढ़ते कद को दर्शाती है। इस सुयोग्य उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 01, 2025 09:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें