Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बिग बैश लीग 2024-25 के सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। एमसीजी में में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने 32 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी ने मेलबर्न स्टार्स की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम 19.3 ओवर्स में 179 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है।
237.50 की स्ट्राइक से बनाए रन
मैक्सवेल मैदान पर तब आए थे जब 11वें ओवर में उनकी टीम का स्कोर 81/3 था। मैक्सवेल ने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर 60 रन जोड़े, जिन्होंने 31 गेंदों में 51 रन बनाए। मैक्सवेल की नाबाद पारी की बदौलत स्टार्स ने 200 का आंकड़ा पार किया। अपनी 76 रन की नाबाद पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237.50 का था।
GLENN MAXWELL THE MAN THAT YOU ARE pic.twitter.com/79KqhZIee0
---विज्ञापन---— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 19, 2025
बीबीएल 2024/25 में शानदार रहा है मैक्सवेल का प्रदर्शन
मैक्सवेल ने इस मुकाबले में नाबाद 76 रन की पारी खेली है। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। इससे पहले उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ नाबाद 58 और मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 90 रन की पारी खेली थी। इन दोनों मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। ये लगातार तीसरी बार है, जब उन्हें ये अवार्ड मिला है। मैक्सवेल ने बीबीएल 2024/25 में 8 मैचों में 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक 194.11 का रहा है। उन्होंने इस सीजन में 17 चौकों और 26 छक्के भी लगाए हैं।
पंजाब किंग्स के लिए जगी उम्मीदें
आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल ने खरीदा है। ऐसे में वो टीम चाहेगी कि वो इस फॉर्म को आईपीएल तक बरकरार रखें। पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में वो इस बार खिताब जीतना चाहेंगे। पंजाब किंग्स ने इस बार श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है।