---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले PC में नहीं आए कप्तान SKY, गंभीर ने भी दिया गच्चा, किस सवाल से बचने की थी कोशिश?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए। उन्होंने सवालों से बचते हुए विदेशी कोच को आगे कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 13, 2025 22:26

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। 14 सितंबर को दोनों देश आपस में भिड़ने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। हालांकि भारत में कुछ वर्ग इस मैच का बायकॉट कर रहे हैं। 13 सितंबर को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने भाग नहीं लिया। क्या सूर्या और गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मैच के सवाल से बचने के लिए विदेशी कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेज दिया। ये सवाल अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूर्या और गंभीर ने पीसी में नहीं लिया भाग

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए। उम्मीद थी कि सूर्या और गंभीर आएंगे और भारत पाकिस्तान मैच पर बात करेंगे। लेकिन स्काई और गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचते हुए सहायक कोच रयान टेन डोशैट को आगे कर दिया। भारत और पाकिस्तान पर रयान टेन डोशैट ने जवाब दिया है।

---विज्ञापन---

भारत में आक्रोश

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारत में विरोध प्रदर्शन जारी है। जम्मू कश्मीर में 26 लोग को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था और ये जख्म आज भी हर भारतीय के दिलों में ताजा है। इसलिए लोग बड़े वर्ग में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहे हैं। इस मैच को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? मैच विनर का कट सकता है पत्ता

---विज्ञापन---

रयान टेन डोशैट ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर क्या कहा?

भारत-पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए डोशेट ने कहा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और आपने कुछ बेहतरीन उदाहरण दिए हैं खिलाड़ियों द्वारा खेलों का इस्तेमाल विरोध प्रदर्शन के लिए इस तर्क का दूसरा पहलू यह है कि आप खेल और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं। इस पर लोगों की अलग-अलग राय होती है। उम्मीद है कि जिस तरह से हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे, वह खिलाड़ियों की देश के प्रति भावनाओं को दर्शाएगा। मैं स्थिति और भावना को समझता हूं। लेकिन हम बीसीसीआई और भारत सरकार द्वारा देश के लिए इस समय जो सही माना गया है, उसके अनुसार चल रहे हैं।

First published on: Sep 13, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.