Kohli-Rohit Gautam Gambhir: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। छह पारियों में ना तो कोहली और ना ही रोहित 100 रन का आंकड़ा पार कर सके थे। आलम यह रहा था कि हिटमैन तीन इनिंग्स में डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए थे। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोहली-रोहित की खराब फॉर्म को लेकर गौतम गंभीर ने खुलकर बात की। हेड कोच ने कहा कि दोनों दिग्गज बैटर की फॉर्म टीम इंडिया के लिए कोई चिंता की बात नहीं है।
कोहली-रोहित पर क्या बोले गंभीर?
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने रोहित-कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कहा, “रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के लिए भूखा है।” न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विराट 6 पारियों में महज 15.50 की मामूली औसत से सिर्फ 93 रन ही बना सके थे। वहीं, रोहित के बल्ले से 15.17 की एवरेज से महज 91 रन निकले थे।
Gautam Gambhir said, “I have no concern over Virat Kohli and Rohit Sharma’s form”. pic.twitter.com/ccphEVWIbW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
---विज्ञापन---
पोंटिंग को लगाई फटकार
दरअसल, हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया था। पोंटिंग के इस बयान को लेकर जब गंभीर से सवाल दागा गया, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को ही फटकार लगा डाली। भारतीय हेड कोच ने कहा कि पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचें। रोहित और विराट काफी मजबूत इंसान हैं।”
रोहित की जगह कौन होगा कप्तान?
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में उपलब्धता को लेकर कहा कि अभी इस पर कुछ भी फाइनल अपडेट नहीं है। हेड कोच के मुताबिक, रोहित पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं यह बात सीरीज के आगााज से पहले ही साफ हो पाएगी। गंभीर ने बताया कि अगर रोहित टीम में नहीं होते हैं, तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे हुए नजर आएंगे।