---विज्ञापन---

खेल

सिर्फ हर्षित राणा ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों पर भी ‘मेहरबान’ हैं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज हुए हैं. 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मौका मिला है. गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर इन खिलाड़ियों पर मेहरबान दिखे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 6, 2025 17:45

Gautam Gambhir: हर्षित राणा को फिलहाल टीम इंडिया के सभी प्रारूप में मौका मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में भी हर्षित राणा को मौका मिला है. इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला था. यूएई में हाल ही में खेली गई एशिया कप 2025 में भी हर्षित भारतीय टीम के सदस्य थे. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20, वह हर प्रारूप में भारत की ओर से खेल रहे हैं.

इन खिलाड़ियों पर भी मेहरबान हुए गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने हर्षिक राणा के अलावा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुदंर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है. ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वनडे और टी-20 में भी मौका मिला है. बात अक्षर की करें तो उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह मौका मिला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जडेजा हिस्सा नहीं हैं.

---विज्ञापन---

19 अक्टूबर से सीरीज का आगाज

3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा. इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा मुकाबला होना है. वहीं 24 अक्टूबर को सिडनी में तीसरा मैच खेला जाएगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Oct 06, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.