---विज्ञापन---

खेल

‘बाबर आजम के आगे विराट कोहली जीरो हैं’, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Virat Kohli: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनको लेकर अब पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने अटपटा बयान दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 3, 2025 11:24
Babar Azam Babar Azam

Virat Kohli Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन के बारे में चर्चा की। इस दौरान उनसे विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने झल्लाहट में कोहली को बाबर आजम के मुकाबले कुछ भी नहीं बताया और कहा कि वह जीरो हैं।

मोहसिन खान ने ‘एआरवाई न्यूज’ से कहा, ‘सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं कि विराट कोहली बाबर आजम की तुलना में कुछ भी नहीं हैं। कोहली जीरो हैं। हम यहां इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है, बल्कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे नष्ट कर दिया गया है। हमारी कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है, कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड से भी ज्यादा खतरनाक है यह कंगारू खिलाड़ी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहुंचा सकता है चोट

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा बाबर आजम का प्रदर्शन

अपने मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरी पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद औसत रहा, जहां टीम न्यूजीलैंड और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टीम का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर के प्रदर्शन की बात की जाए, तो वो यहां छाप छोड़ नहीं सके। बाबर ने टूर्नामेंट का अंत सिर्फ 87 रन बनाकर किया, जहां भारत के खिलाफ उन्होंने 23 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही मोहसिन खान का यह बयान ज्यादा अटपटा लग रहा है।

टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा विराट का प्रदर्शन

बात करें कोहली के प्रदर्शन की, तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विराट का बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा था, लेकिन पाकिस्तान को देखते ही उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली। विराट अब तक इस टूर्नामेंट में 66.50 की औसत से 133 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: 10 साल बाद फिर बना ऐसा संयोग, टीम इंडिया को सता रहा डर

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 03, 2025 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें