---विज्ञापन---

खेल

‘शुभमन हटाओ रोहित लाओ…’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने गिल को सरेआम लताड़ा

Shubman Gill captaincy controversy: भारत के लिए शुभमन गिल ने अब तक 2 वनडे सीरीज में कप्तानी की है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उनकी कप्तानी पर कटाक्ष किया है.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 23, 2026 17:01
शुभमन गिल
शुभमन गिल

Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद भारतीय टीम की चारों ओर आलोचनाएं हो रही हैं. खासकर शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गिल ने इस सीरीज में अच्छी कप्तानी नहीं की. ऐसे में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी का मानना है कि गिल को कप्तानी से हटा देना चाहिए और बिना देरी किए रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाना चाहिए.

गिल को कप्तानी से हटा देना चाहिए

मनोज तिवारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की क्या जरूरत थी? मुझे पूरा यकीन है कि अगर आज भी वनडे में रोहित कप्तानी कर रहे होते, तो नतीजा बिलकुल अलग होता, क्योंकि जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब मुझे लगता है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही थी.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AFG vs WI: गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर पड़े रहमानुल्लाह गुरबाज, बाल-बाल बची जान!

जब मनोज से पूछा गया कि क्या शुभमन को हटाकर रोहित शर्मा को तुरंत कप्तानी सौंप देनी चाहिए. इस सवाल का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा “जी हां, बिल्कुल. मैं यही सुझाव दे रहा हूं क्योंकि अभी भी सुधार करने का समय है. यह विश्व कप की बात है. यह सिर्फ द्विपक्षीय श्रृंखला या किसी ऐसे-वैसे टूर्नामेंट की बात नहीं है जिसमें हम हिस्सा लेने जा रहे हैं. तिवारी का मानना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के वनडे विश्व कप 2027 में जीतने की संभानाए गिल से बहुत ज्यादा हैं.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मिली थी हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 2-1 से सीरीज जीती थी. अब तक शुभमन भारत को एक भी वनडे सीरीज नहीं जिता पाए हैं. ऐसे में उनपर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या अंडर19 वर्ल्ड कप में जानबूझकर धीमे खेला पाकिस्तान? जिम्बाब्वे से जीत के बावजूद क्यों उठे सवाल!

First published on: Jan 23, 2026 05:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.