Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी होने जा रही है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का रोमांचक सफर शुरू होगा। कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट इस बार बेहद खास होगा। माना जा रहा है विश्व क्रिकेट के कई बड़े नाम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद शायद आगे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलते हुए दिखाई ना दें। आइए इस पोस्ट में ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के नाम आपको बताते हैं, जिनके वनडे करियर पर इस टूर्नामेंट के साथ पूर्ण विराम लग सकता है।
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए वनडे फॉर्मेट में यह शायद आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो। रोहित 37 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस और फॉर्म भी कोई बहुत खास नहीं चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय फॉर्मेट का अगला टूर्नामेंट वर्ल्ड कप होगा, जो 2027 में खेला जाना है। उस वक्त तक रोहित का खेलना मुश्किल ही नजर आता है।
2. केन विलियमसन
केन विलियमसन का भी वनडे करियर चैंपियंस ट्रॉफी के साथ खत्म हो सकता है। विलियमसन इस साल अगस्त में 35 साल के हो जाएंगे। विलियमसन पिछले कुछ समय में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं, ऐसे में वह 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में उनका खेलना संभव दिखाई नहीं देता है।
3. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी इंटरनेशनल करियर में हर वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी चाहत एक फास्ट बॉलर रखता है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में तो खासतौर पर स्टार्क की गेंदें आग उगलती है। हालांकि, स्टार्क भी 50 ओवर के फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलते हुए शायद ही दिखाई दें। स्टार्क की उम्र 35 साल हो चुकी है।
4. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो अपना आखिरी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे। नबी की उम्र 40 साल पहले ही हो चली है, ऐसे में वह अगले दो साल 50 ओवर का फॉर्मेट खेलेंगे यह संभव दिखाई नहीं देता है।
5. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा इस साल दिसंबर में 37 साल के हो जाएंगे। जड्डू के साथ फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। हालांकि,टीम में बढ़ते लगातार कॉम्पिटिशन और युवा टैलेंट के बीच जडेजा के लिए अगले दो साल अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि वनडे फॉर्मेट में सर जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शायद ही कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हुए दिखाई दें।