IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में कई रिकॉर्ड्स अब तक बन चुके हैं। बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं तो गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के आखिरी दिन ऋषभ पंत क्लीन बोल्ड हो गए। उनके आउट होते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ बड़ा करिश्मा
ऋषभ पंत इस मैच में क्लीन बोल्ड होने वाले 14वें बल्लेबाज बने। साल 2000 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट मैच में 14 बल्लेबाज बोल्ड हुए हों। साल 2000 से पहले ऐसा कारनामा हुआ था। यानी 21वीं सदी में टेस्ट मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टेस्ट मैच में 14 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए हों। इनमें भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने 4 क्लीन बोल्ड कर मचाई थी तबाही
मैच के चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 4 विकेट झटके थे। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने सभी बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था। सुंदर ने जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर को क्लीन बोल्ड कर महफिल लूटी थी।
ऐसा है मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 387 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया था। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए थे, भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रन बनाने हैं। हालांकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। वहीं पांचवें दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने पहले ही सेशन में केएल राहुल, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का विकेट खो दिया है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 7 विकेट गंवा चुकी है। टीम इंडिया को जीत के लिए 85 रन बनाने हैं।