Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जारी किए गए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक को बाहर कर दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फखर जमान की वापसी होने वाली है। उनके अलावा इमाम उल हक भी पाकिस्तान के लिए आगामी सीरीज में नजर आने वाले हैं।
फखर जमान की होने वाली है वापसी
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक फखर जमान और इमाम उल हक को आगामी वनडे सीरीज में मौका मिलना तय है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। हाल ही में फखर ने बाबर आजम को टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी, तब से वह चर्चा में हैं। पाकिस्तानी फैंस फखर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह न मिलने की वजह से नाराज भी हैं। कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने भी पीसीबी के इस फैसले का विरोध किया था।
Who Would You Choose to Open with Fakhar Zaman?
1️⃣ Saim Ayub
2️⃣ Abdullah Shafique pic.twitter.com/pel4YJsWS8---विज्ञापन---— Muzamal Dhother🇵🇰 (@MuzamalDhother) November 5, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम कदम
दरअसल आईसीसी ने पाकिस्तान को ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी है। ऐसे में पाक टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से पहले फखर जमान और इमाम उल हक को टीम में वापस लाने की तैयारी में है। ये दो खिलाड़ी पाक के लिए काफी अहम है। इनके पास आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अनुभव भी है। दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 10 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
ऐसा रहा है दोनों का करियर
पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 3 टेस्ट मैच में 32 की औसत के साथ 192 रन बनाए हैं। वहीं 82 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 46.56 की औसत के साथ 3492 रन निकले हैं। वहीं 92 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1848 रनों को अपने नाम किए हैं।
वहीं इमाम ने पाकिस्तान के लिए विश्व कप 2023 में आखिरी वनडे इंटरनेशनल खेला था। उन्होंने अब तक पाक के लिए 24 टेस्ट मैच में 37.33 की औसत के साथ 1568 रनों को अपने नाम किए हैं। वहीं 72 मैच में इमाम के नाम 3138 रन दर्ज हैं। जबकि 2 टी-20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट