---विज्ञापन---

खेल

RCB के टीम से बाहर करने पर फाफ डु प्लेसिस का छलका दर्द, शेयर किया भावुक पोस्ट

Faf du Plessis: फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने इस बार ऑक्शन में नहीं खरीदा। ऐसे में अब उन्होंने भावुक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Nov 27, 2024 17:17

Faf du Plessis:आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने कई खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है। इनमें फाफ डु प्लेसिस का भी नाम शामिल है। आरसीबी ने फाफ के ऊपर आगामी सीजन के लिए ऑक्शन में भी दांव नहीं खेला। पहले राउंड में फाफ अनसोल्ड रहे थे। लेकिन बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने दल का हिस्सा बना लिया। अब फाफ डु प्लेसिस का दर्द छलका है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

फाफ डु प्लेसिस ने साझा किया पोस्ट

अब फाफ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वह आगामी सीजन के लिए दिल्ली की ओर से खेलेंगे। लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले फाफ ने आरसीबी को लेकर एक भावुक मैसेज लिखा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आरसीबी के साथ मेरा चैप्टर खत्म हो रहा है, मैं इस पर विचार करना चाहता हूं कि यह कितना शानदार सफर रहा है। जब मैं साल 2022 में शामिल हुआ, तो मुझे नहीं पता था कि यह यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी। लेकिन मुझे बेंगलुरु शहर और आरसीबी के अद्भुत लोगों से प्यार हो गया। यह जगह और इसके लोग मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन गए हैं और मैं इन यादों और इससे जुड़े संबंधों को हमेशा अपने साथ रखूंगा। इन तीन सालों को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया।

---विज्ञापन---

इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस की पत्नी ने भी आरसीबी को लेकर एक इमोशनल नोट्स साझा किया था। उन्होंने फाफ के 3 साल के सफर को खूबसूरत बताया और साथ ही इस यात्रा को शानदार भी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by F A F D U P L E S S I S (@fafdup)

3 सालों तक संभाली कप्तानी

फाफ को आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी ने अपने दल का हिस्सा बनाया था। उन्होंने विराट कोहली की जगह कप्तानी संभाली थी। साल 2024 में फाफ ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को प्लेऑफ तक का सफर भी तय कराया था।

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 29.20 की औसत के साथ 438 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किए थे। वहीं साल 2023 में उनके बल्ले से 14 मैच में 56.15 की औसत के साथ 730 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

First published on: Nov 27, 2024 04:49 PM

संबंधित खबरें