---विज्ञापन---

खेल

SA W vs ENG W: इंग्लैंड के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर, 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार

SA W vs ENG W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. 3 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड की गेंदबाजी युनिट ने कमाल कर दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका को 69 रनों पर ही समेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने महफिल लूटी

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 3, 2025 18:40

SA W vs ENG W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला विश्व कप 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने कमाल कर दिया. इंग्लैंड की ओर से पहले गेंदबाजों ने कमाल किया. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की ओर से लिन्सी स्मिथ ने कमाल की गेंदबाजी की. वहीं बल्लेबाजी में एमी जोन्स ने नाबाद 40 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी.

69 रनों पर सिमट गई थी साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 69 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए. इसके अलावा मुआवजा ब्रिट्स ने भी 5 रन बनाए. वहीं सुने बोन ने 2 और मारिजैन कप्प ने 4 रन बनाए. इसके अलावा सिनालो जाफटा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 36 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज ने खासा प्रभावित नहीं कर सका. किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी नहीं निकली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन

इंग्लैंड ने जीता मैच

70 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने कमाल कर दिया. टीम ने 10 विकेट से बाजी मार ली और विश्व कप 2025 में अपने कारवां को आगे बढ़ा दिया. टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एमी जोन्स ने 50 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

इंग्लैंड की ओर से लिन्सी स्मिथ ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर में 7 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. वहीं नैट साइवर ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि सोफी एक्लेस्टोन को भी 2 सफलता मिली. वहीं इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने भी 2 विकेट झटके.

First published on: Oct 03, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.