Ben Duckett: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर अपनी टिप्पणियों के बाद कथित तौर पर अपना एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) डीएक्टिव कर दिया है। डकेट ने कहा था कि बुमराह का सामना करने के बाद उन्हें अंदाजा हो गया है कि इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में क्या उम्मीद करनी चाहिए।
बेन डकेट ने कही थी ये बात
डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में डकेट ने बुमराह की क्षमताओं को स्वीकार किया और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना कर चुका हूं। मैं उनके कौशल से वाकिफ हूं, इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन अगर मैं उनके शुरुआती स्पैल को पार कर गया, तो रन बनाना संभव होगा।”
It was good while it lasted….
---विज्ञापन---We’ll miss you, Ben Duckett 😔 https://t.co/TUBtH1KGY0 pic.twitter.com/YA5MDW0YeG
— Skiddy (@world_choker) March 20, 2025
डकेट ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि वह बुमराह के खिलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने उन लोगों को लेख ध्यान से पढ़ने की सलाह दी, जो उनकी आलोचना कर रहे थे। उनके जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट निष्क्रिय कर दिया।
‘विदेशों में इतनी मजबूत नहीं है टीम इंडिया’
पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को आउट किया था। बुमराह ने 19 विकेट लेकर भारत की 4-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
डकेट ने यह भी माना कि भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराना बेहद मुश्किल है, लेकिन विदेशी दौरों पर उसकी टीम उतनी मजबूत नहीं होती। उन्होंने कहा, “घर पर खेलने वाली भारतीय टीम और विदेशी मैदानों पर खेलने वाली भारतीय टीम में बड़ा अंतर है। मुझे लगता है कि हमें इस टीम को हराना चाहिए।”