---विज्ञापन---

खेल

बुमराह से पंगा लेना पड़ा इस खिलाड़ी को भारी, छोड़कर भागा सोशल मीडिया अकाउंट!

Ben Duckett: टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आगामी सीरीज से पहले बेन डकेट ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 21, 2025 13:20

Ben Duckett: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर अपनी टिप्पणियों के बाद कथित तौर पर अपना एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) डीएक्टिव कर दिया है। डकेट ने कहा था कि बुमराह का सामना करने के बाद उन्हें अंदाजा हो गया है कि इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में क्या उम्मीद करनी चाहिए।

बेन डकेट ने कही थी ये बात

डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में डकेट ने बुमराह की क्षमताओं को स्वीकार किया और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना कर चुका हूं। मैं उनके कौशल से वाकिफ हूं, इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन अगर मैं उनके शुरुआती स्पैल को पार कर गया, तो रन बनाना संभव होगा।”

---विज्ञापन---

 

डकेट ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि वह बुमराह के खिलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने उन लोगों को लेख ध्यान से पढ़ने की सलाह दी, जो उनकी आलोचना कर रहे थे। उनके जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट निष्क्रिय कर दिया।

‘विदेशों में इतनी मजबूत नहीं है टीम इंडिया’

पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को आउट किया था। बुमराह ने 19 विकेट लेकर भारत की 4-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

डकेट ने यह भी माना कि भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराना बेहद मुश्किल है, लेकिन विदेशी दौरों पर उसकी टीम उतनी मजबूत नहीं होती। उन्होंने कहा, “घर पर खेलने वाली भारतीय टीम और विदेशी मैदानों पर खेलने वाली भारतीय टीम में बड़ा अंतर है। मुझे लगता है कि हमें इस टीम को हराना चाहिए।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 21, 2025 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें