---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, बेन स्टोक्स बने कप्तान

England Cricket Team: आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। 2 नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिला है।

Updated: May 2, 2025 17:53

England Cricket Team: आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। 22 मई से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। खास बात ये है कि साल 2003 के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 खिलाड़ियों को चुना है। 1 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 2 नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मौका मिला है।

2 नए खिलाड़ी हुए शामिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में 2 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इन 2 खिलाड़ियों में सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

27 साल के कुक ने अब तक 19.77 की औसत से 318 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड लायंस के दौरे पर तीन मैचों में 13 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया।

वहीं, नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार 2023 की एशेज सीरीज़ में खेला था। कई चोटों से जूझने के बाद उन्होंने इस सीजन में शानदार वापसी की है और चैंपियनशिप में अब तक 24 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा बेन स्टोक्स को दिया गया है। उनके अलावा जो रूट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इंग्लैंड का फुल स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट ,जेमी स्मिथ ,जोश टंग।

 

First published on: May 02, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें