---विज्ञापन---

खेल

टी-20 विश्व कप 2026 से पहले इंग्लैंड ने चल दिया बड़ा दांव, 6 महीने पहले ही तैयार किया मास्टर प्लान

England cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2026 से पहले बड़ा दांव चल दिया है। टीम अहम देश के साथ मेगा इवेंट से पहले 6 मैच खेलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 20, 2025 16:09

England cricket Team: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका के कंधों पर है। ऐसे में भाग लेने वाले अब सभी देश अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। इंग्लैंड ने भी एशियाई पिचों पर ढलने के लिए टी-20 विश्व कप 2026 से पहले खास सीरीज की तैयारियां कर ली हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी, जिससे भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर तैयारियां पूरी की जा सके।

टी-20 विश्व कप 2026 की तैयारी में इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2026 से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान भी कर दिया है। दौरे का आगाज वनडे प्रारूप से होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 जनवरी को, जबकि 27 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि 1 फरवरी को दूसरा मैच खेला जाना है, जबकि 3 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

पिछली बार सेमीफाइनल में मिली थी हार

टी-20 विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने दो बार अपने नाम किया है। साल 2010 और 2022 में इंग्लैंड ने खिताब जीता था। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2024 में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि भारत ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 20, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.