IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी रोमांचक मोड़ पर है। भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और उनके पास विशाल बढ़त है। चौथे दिन की शुरुआत केएल राहुल और करुण नायर ने की थी लेकिन दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिल रहा है। जब भी ऋषभ बल्लेबाजी पर आते हैं, तो फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है।
ऋषभ पंत के बल्ला हवा में उड़ा
ऋषभ पंत की हमेशा से ही शॉट लगाते समय बल्ला छोड़ने की आदत रही है। वो अक्सर यह गलती करते हैं और कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी हुआ। पंत ने जोश टंग की गेंद पर हवा में शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। गेंद तो नहीं, लेकिन पंत का बल्ला हाथ से छूटने के बाद हवा में उड़ गया। यह देखकर कमेंटेटर्स, मैदान में मौजूद दर्शक और भारतीय टीम के खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे।
Classic Rishabh Pant 🤣
(via @englandcricket) #ENGvIND pic.twitter.com/ynZoP2gOOH
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 5, 2025
ऋषभ पंत ने छक्कों से इतिहास रच दिया है
ऋषभ पंत हमेशा से ही अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो कभी भी गेंद को हवाई यात्रा कराने का दम रखते हैं। पंत ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरुआत में ही एक ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया। दरअसल, जोश टंग की गेंद पर पंत ने आगे निकलकर सामने की ओर जबरदस्त छक्का जड़ दिया। आपको बता दें कि छक्कों के मामले में पंत ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में किसी एक देश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पंत पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में कुल 23 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में अब तक 21 छक्के लगाए हैं।
Most SIXES for a visiting batter in a country in Tests ⬇️
23* – Rishabh Pant in England
21 – Ben Stokes in South Africa
19 – Matthew Hayden in India
16 – Harry Brook in New Zealand
16 – Vivian Richards in England— Cricket.com (@weRcricket) July 5, 2025
ये भी पढ़ें:- सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, तोड़ दिया कपिल देव का 46 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड