---विज्ञापन---

खेल

WPL के इतिहास में Ellyse Perry के साथ पहली बार हुआ ऐसा, एश्ले गार्डनर ने कर दिया कमाल

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ हो रही है। एलिसा पेरी चिन्नास्वामी के मैदान पर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 27, 2025 22:16
Ellyse Perry

Ellyse Perry WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में एलिसा पेरी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में उनके साथ कभी नहीं हुआ था। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पेरी डब्ल्यूपीएल में पहली बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। जबरदस्त फॉर्म में चल रहीं पेरी की पारी का अंत एश्ले गार्डनर ने सिर्फ 4 गेंदों में कर दिया। गार्डनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आरसीबी की स्टार बैटर तनुजा को आसान सा कैच दे बैठी। चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं।

पहली बार पेरी डक पर आउट

एलिसा पेरी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार डक पर पवेलियन लौटी हैं। इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में नजर आईं पेरी को गार्डनर ने पवेलियन की राह दिखाई। पेरी का प्रदर्शन अब तक डब्ल्यूपीएल 2025 में जबरदस्त रहा है। 4 मैचों में पेरी 127 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 235 रन ठोक चुकी हैं। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में पेरी ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और 56 गेंदों पर 90 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान पेरी ने 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए थे।

---विज्ञापन---

आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

गुजरात के खिलाफ आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वयाट हॉग सिर्फ 4 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद गार्डनर ने पेरी को भी बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान स्मृति मंधाना भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 20 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुईं। राघवी बिष्ट ने 19 गेंदों में 22 जड़े, तो कनिका अहुजा ने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसके दम पर आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 125 रन लगाने में सफल रही।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 27, 2025 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें