Duleep Trophy 2024 Harshit Rana: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज बीते दिन यानी 5 सितंबर से हो चुका है। एक तरफ इंडिया ए का सामना इंडिया बी से हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया सी की टक्कर इंडिया डी से हो रही है। पहले ही दिन ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए जो बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की थोड़ी टेंशन को बढ़ा रहा है लेकिन गेंदबाजी में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर बात की जाए तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तो उन्होंने पहले दिन कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। लेकिन विकेट लेने के बाद हर्षित अपनी उस हरकत को करने से बाज नहीं आए जो उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान किया था, जिसके बाद उनको फटकार भी पड़ी थी।
हर्षित ने फिर किया फ्लाइंग किस का इशारा
इंडिया सी और इंडिया डी के मैच के दौरान जब इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाज हर्षित राणा थे। हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के सामने रुतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी करने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद गायकवाड़, राणा की गेंद पर आउट हो गए। गायकवाड़ को आउट करने के बाद हर्षित उनकी तरफ फ्लाइंग किस वाला इशारा किया। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई हर्षित के खिलाफ कोई एक्शन लेगी। बता दें, पहले दिन गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 7 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
— Gill Bill (@bill_gill76078) September 5, 2024
आईपीएल में भी कर चुके हैं ऐसा
आईपीएल 2024 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था। तो इस मैच में राणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर उनकी तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया था। इसके बाद हर्षित राणा को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत दोषी पाया गया था। इसके बाद हर्षित राणा पर जुर्माना लगाया गया था। हर्षित की इस हरकत पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी भड़कते हुए नजर आए थे।
Harshit Rana gives a flying kiss celebration in the Duleep Trophy. 😄 pic.twitter.com/eWQmOUuUDP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- 1 गेंद पर बन गए 286 रन, न लगा चौका और न लगा कोई छक्का; ये है सबसे दिलचस्प मैच
Harshit Rana gives Mayank Agarwal a send off. pic.twitter.com/xRkuqMBnrq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
हालांकि इसके बाद भी हर्षित राणा अपनी हरकत से बाज नहीं आए थे। आईपीएल में एक बार फिर से हर्षित ने इस तरह की हरकत दोहराने की कोशिश की थी। दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद हर्षित ने डगआउट की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया था। जिसके बाद हर्षित पर 100 फीसदी मैच फीस और एक मैच का बैन भी लगाया गया था।
ये भी पढ़ें:- केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद में नया खुलासा, LSG के ऑलराउंडर ने कह दी बड़ी बात