Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024के पहले राउंड में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी बीच दूसरे राउंड में भी युवा खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच मैच चल रहा है। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज आकिब खान ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। उन्होंने अपनी स्विंग और रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है।
पहली ही पारी में मचा दिया धमाल
इंडिया डी के खिलाफ उन्होंने 12 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडेन भी किए थे। आकिब खान ने अपनी स्विंग से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। भुवनेश्वर कुमार के बाद से टीम इंडिया एक अच्छे स्विंग बॉलर की तलाश कर रही है। ऐसे में वो आने वाले समय में भुवी की को पूरा कर सकते हैं।
Pacers Khaleel Ahmed & Aaqib Khan have impressed so far for India A with 2⃣ wickets each!
---विज्ञापन---Watch 📽️ all the 4⃣ India D wickets to fall in the morning session on Day 2 🔽#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/7GIOzLwpa5
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 13, 2024
यह भी पढ़ें: शराब की लत में बर्बाद हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक तो सचिन का रह चुका है दोस्त
संजू सैमसन को बनाया अपना शिकार
इस मुकाबले में सभी की निगाह संजू सैमसन पर टिकी हुई थी। लेकिन आकिब खान के आगे उनकी भी एक ना चली। वो भी आकिब खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए थे।
India A vs India D – Duleep Trophy round 2, Day 2
Match highlights: Shams Mulani 89, Harshit Rana 17.3-4-51-4 in the first innings. Devdutt Padikkal 92, Aaqib Khan and Khaleel Ahmed took 3 wickets each, Mayank Agarwal 56 and Pratham 59* in the 2nd innings.#DuleepTrophy2024 pic.twitter.com/6joL2GqcIV
— Akaran.A (@Akaran_1) September 13, 2024
भुवनेश्वर कुमार से होती है तुलना
आकिब खान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के संसारपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्हें 2019 में अंडर-19 भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना नेट बॉलर के रूप में चुना था। उनका एक्शन अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से मिलता है। उन्हें भुवी का उत्तराधिकारी भी कहा जाता है। आप को जानकार हैरानी होगी लेकिन आकिब के फेवरेट बॉलर भी भुवनेश्वर कुमार ही हैं।
ये भी पढ़ें: वो ‘जंग’..जिसमें पाकिस्तान को मिली बेइज्जती! तोड़ा आमिर सोहेल का घमंड, VIDEO देख कहेंगे जय हिंद!