---विज्ञापन---

खेल

DPL 2025: जीत के बाद भी कप्तान नितीश राणा को मिली सजा, इस वजह से लगा फाइन

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच जीतने के बाद वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा पर फाइन भी लगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Aug 5, 2025 05:40
DPL 2025 Nitish Rana
DPL 2025 Nitish Rana

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आज 2 मैच खेले गए। पहला मुकाबला ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं। इस मैच में नितीश राणा की टीम ने ईस्ट दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं मैच जीतने के बाद भी कप्तान नितीश राणा को एक गलती की सजा मिली। जिसकी वजह भी सामने निकलकर आई है।

नितीश राणा पर लगा फाइन

---विज्ञापन---

भले ही नितीश राणा की अगुवाई वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने मैच को 7 विकेट अपने नाम कर लिया हो, लेकिन इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान नितीश राणा राणा पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। टूर्नामेंट में ये वेस्ट दिल्ली लायंस की पहली गलती है।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत की अगुवाई वाली ईस्ट दिल्ली ने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। ईस्ट दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अर्पित राणा ने 44 और मयंक रावत ने 40 रन बनाए थे, हालांकि 208 रन भी ईस्ट दिल्ली के लिए कम पड़ गए।

209 रनों के लक्ष्य को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया था। वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आयुष दोसेजा ने 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कृष यादव ने 29 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं कप्तान नितीश राणा ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 39 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:-पहले शतक और अब तूफानी अर्धशतक, यश धुल DPL 2025 में मचा रहे हैं तहलका

First published on: Aug 05, 2025 05:40 AM

संबंधित खबरें