Dominic Sibley Triple Century: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लिश बल्लेबाज डोमिनिक सिबली ने तिहरा शतक ठोक डाला है। सिबली के बल्ले से यह तिहरा शतक काउंटी चैंपियनशिप के दौरान खेले गए एक मैच में निकला है। सिबली ने अपनी इस यादगार इनिंग के दौरान 29 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए। सिबली की बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते सरे की टीम ने काउंटी क्रिकेट के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। डरहम के खिलाफ खेलते हुए सरे ने 9 विकेट खोकर 820 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। सरे ने अपना ही 180 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
सिबली ने जड़ा तिहरा शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाज डोमिनिक सिबली ने काउंटी चैंपियनशिप में तिहरा शतक जड़ डाला है। सिबली ने डरहम के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट लगाए। सिबली ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 475 गेंदों में 305 रन की लाजवाब पारी खेली। सिबली ने अपनी इस इनिंग के दौरान 29 चौके और 2 सिक्स जमाया। सिबली की यादगार इनिंग के बूते सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 820 रन लगाए। सरे का यह काउंटी क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। सिबली के अलावा विल जैक्स, सैम करन और डेन लॉरेंस ने भी शतकीय पारी खेली।
Dominic Sibley smashed 305 (475) with 29 fours and 2 sixes in the County Championship. pic.twitter.com/7BzmoMAeHd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2025
---विज्ञापन---
टूट गया 180 साल पुराना रिकॉर्ड
डरहम के खिलाफ टॉप क्लास शो के दम पर सरे ने अपना ही 180 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। सरे का काउंटी क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 1899 में 811 रन बनाए थे। सिबली ने सैम करन के साथ मिलकर 170 रन की साझेदारी जमाई। वहीं, डेन लॉरेंस के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 178 रन जोड़े। विल जैक्स और सिबली ने पांचवें विकेट के लिए 119 रन साथ मिलकर जोड़े। बता दें कि सिबली इस साल काउंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह 75 की औसत से अब तक 975 रन ठोक चुके हैं।