---विज्ञापन---

क्या टीम इंडिया की कप्तानी ना करने का अश्विन को है अफसोस? पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब

R Ashwin: आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके ये फैसले से फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए थे।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 24, 2024 22:32
Share :
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका ना मिलने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने करियर को लेकर कोई पछतावा नहीं है।

घरेलू क्रिकेट में कर चुके हैं कप्तानी

अश्विन ने ऐज ग्रुप क्रिकेट और फर्स्ट क्लास में अपनी राज्य टीम की कप्तानी की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो सत्रों- 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। हालांकि, अश्विन को कभी भी टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने का अवसर नहीं मिला। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो कभी भी उपकप्तान भी नहीं बने।

---विज्ञापन---

 

‘मुझे नहीं है इस बात का अफसोस’

अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट से कहा, “यह दिलचस्प है। मुझे पता है कि मेरे लिए क्या चीज सही है और दूसरे के लिए क्या चीज सही नहीं है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो मुझे बहुत पहले ही प्रथम श्रेणी की कप्तानी मिल गई थी। मैंने अपनी टीम के लिए कुछ टूर्नामेंट जीते हैं। मुझे विश्वास है कि मेरे अंदर यह क्षमता थी। लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि मैं अपने देश का नेतृत्व नहीं कर पाया। ये ऐसी चीजें नहीं हैं जिसे मैं नियंत्रित कर सकता था।” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा, “मुझे कोई अफसोस नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कप्तानी करने में मजा आता।”

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी की थी कप्तानी

अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में TNPL के 2024 सीज़न में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने खिताब जीता था। अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। अश्विन को नवंबर में आईपीएल की मेगा नीलामी में सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 24, 2024 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें