---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल, कोहली-डिविलियर्स का रिकॉर्ड कर डाला चकनाचूर

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर फ्लॉप रहने वाले भारतीय बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहा है। युवा बैटर ने खास मामले में कोहली और डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

Updated: Jan 16, 2025 13:28
Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal: ऑस्ट्रेलिया में मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहे हैं। कंगारू धरती से लौटने के बाद पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं, पडिक्कल का बल्ला हरियाणा के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी जमकर बोला।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 86 रन की धांसू पारी खेली, जिसके दम पर कर्नाटक ने हरियाणा को एकतरफा मैच में 5 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया। पडिक्कल ने इस इनिंग के साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।

---विज्ञापन---

पडिक्कल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पडिक्कल ने 8 चौके और एक छक्का जमाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं से लौटने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

पडिक्कल ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह दो हजार रन 82.38 की लाजवाब औसत से पूरे किए हैं। विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 हजार रन 57.05 की औसत से पूरे किए थे, जबकि एबी डिविलियर्स का बैटिंग औसत भी 53.47 का रहा था। यानी पडिक्कल ने इस रिकॉर्ड के मामले में कोहली-डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है।

पर्थ टेस्ट में रहे थे फ्लॉप

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। हालांकि, वह दोनों ही पारियों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। फर्स्ट इनिंग में पडिक्कल 23 गेंदें खेलने के बावजूद अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी इनिंग में पडिक्कल ने जैसे-तैसे 25 रन बनाए थे। हाथ आए मौके को भुनाने में नाकाम रहने के बाद पडिक्कल को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए पडिक्कल एक बार फिर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं।

 

First published on: Jan 16, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें