Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर केवल 6 दिनों में ही समाप्त हो गया। पाक सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद दुनिया में चारों ओर उसकी आलोचनाएं हो रही हैं। हालांकि अब पड़ोसी देश में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की कुर्सी जा सकती है। लगातार मोहसिन सवालों के घेरे में हैं।
पड़ोसी देश में उठी मांग
पाकिस्तान ने अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाक ने 23 फरवरी को भारत के खिलाफ मुकाबला खेला और इस मैच में भी पाकिस्तान को मुकाबला गंवाना पड़ा। खराब प्रदर्शन के बाद अब केवल पूर्व खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों पर भी निशाना साधा जा रहा है।
जियो न्यूज के मुताबिक नेशनल असेंबली के विपक्ष के नेता उमर अयूब ने नकवी को जवाबदेह ठहराने की मांग की और बार-बार विफलताओं के लिए पीसीबी प्रमुख के पद से उन्हें हटाने की मांग की है। मोहसिन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि वह पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद सवालों के घेरे में थे। उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा देखा गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा है। ऐसे में नकवी की कुर्सी खतरे में आ गई है।
आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का लगातार खराब प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब था। टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी थी। इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2024 में भी टीम ने निराश किया। इस प्रतियोगिता में भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल से पहले अपना बैग बैक करना पड़ा था। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होने के बाद भी टीम का सफर केवल 6 दिनों में ही समाप्त हो गया। अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी।