---विज्ञापन---

Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा सहित ये दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजर

DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। इस लीग का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लीग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Aug 15, 2024 21:41
Share :

DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL) के शेड्यूल का ऐलान दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने कर दिया है। इस लीग का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। इस लीग का पहला सीजन 17 अगस्त से शुरू होगा। इस लीग में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के पहले सीजन में छह मेंस टीमें और चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी। पुरानी दिल्ली 6 टीम ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को साइन किया है। इस लीग का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 टीमें:

---विज्ञापन---

पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: फ्री में कहां देख सकेंगे दलीप ट्रॉफी के मैच? यहां जानें पूरी डिटेल

---विज्ञापन---

वेस्ट दिल्ली लायंस: रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल। शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डाबला, इब्राहिम अहमद मसूदी।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम , यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी।

 

पूर्वी दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, एग्रीम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री, शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान

सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जोंटी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवार, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार, कौशल सुमन, दीपेश बालियान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार: आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरुण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमन हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया।

 

यहां देखें शेड्यूल

इस लीग का पहला मैच 17 अगस्त को पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। कुछ मैच दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। इस लीग में 33 मैच खेलेंगे। सभी मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। फैंस मैच JioCinema एप्लिकेशन पर फ्री में देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Aug 15, 2024 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें