Deepti Sharma ICC Rankings: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। दीप्ति वनडे फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट पांच ऑलराउंडर्स में शुमार हो गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की एमेलिया केर को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ प्लेयर एश्ले गार्डनर विश्व की नंबर एक ऑलराउंडर बनी हुई हैं। वनडे के साथ-साथ दीप्ति टी-20 में भी टॉप तीन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वेस्टइंडीज और आयलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में दीप्ति का प्रदर्शन दमदार रहा था।
दीप्ति टॉप फाइव में हुईं शामिल
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दुनिया की टॉप फाइव ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। दीप्ति के कुल अब 344 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर एमेलिया केर को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में कमाल का रहा था। उन्होंने तीन मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से खास होगा साल 2027, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान
दीप्ति की घूमती गेंदों के आगे आयरलैंड की बैटर्स पूरी तरह से बेबस दिखाई दी थीं और टीम इंडिया ने आसानी से सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दीप्ति की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला था। भारतीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में कुल 9 विकेट अपनी झोली में डाले थे। तीसरे वनडे मैच में दीप्ति ने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके थे।
नंबर दो पर कायम मंधाना
आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में स्मति मंधाना टॉप 10 में मौजूद इकलौती भारतीय प्लेयर हैं। मंधाना नंबर दो की पोजीशन पर बरकरार हैं। साउथ अफ्रीका की स्टार बैटर लौरा वोल्वार्ट दुनिया की नंबर वन बैटर बनी हुई हैं। श्रीलंका की धाकड़ बल्लेबाज चमारी अटापट्टू ने दो पायदान की छलांग लगाई है और वह अब सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं। अटापट्टू ने सोफिया डिवाइन को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अटापट्टू ने 25 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। भारतीय प्लेयर्स इन दिनों महिला प्रीमियर लीग 2025 में रंग जमा रही हैं, जिसका खिताबी मुकाबला 15 मार्च को मुंबई में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट, इस खिलाड़ी का नाम आया सामने