Delhi Team Selection Controversy: दिल्ली की अंडर-19 टीम में एक खिलाड़ी के चयन को लेकर काफी विवाद देखने को मिला, जिसको सिफारिश के चलते टीम में शामिल किया. बीसीसीआई की वीनू मांकड़ ट्रॉफी से पहले एक बड़ा चयन विवाद सामने आया है. दरअसल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर अंडर-19 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जिसने कभी विकेटकीपिंग की ही नहीं. जब ये मामला दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली के सामने आया तो उन्होंने तुरंत उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला सुनाया जिसको सिफारिश पर टीम में शामिल किया गया था.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल 3 अक्टूबर को दिल्ली 23 सदस्यीय अंडर-19 टीम का ऐलान हुआ. इस 23 सदस्यीय टीम में अभिराज गगन सिंह को मुख्य विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था. वहीं टीम में 22वें नंबर पर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया, जिसने कभी विकेटकीपिंग की ही नहीं. इसके बाद ये मामला दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में गरमा गया. डीडीसीए के कई अधिकारियों ने इस मामले को अध्यक्ष रोहन जेटली के सामने उठाया. अधिकारियों ने जेटली को पक्षपात का भी संकेत किया. इसके बाद रोहन जेटली ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:-वैभव सूर्यवंशी का पहली बार दिखा ऐसा अंदाज, अंपायर के फैसले पर ऐसे दिखाया गुस्सा, देखें VIDEO
रोहन जेटली ने तुरंत उस खिलाड़ी को टीम से हटाने का आदेश दिया, जिसको सिफारिश के चलते दिल्ली की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था. उस खिलाड़ी की जगह फिर टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया.
इस घटना की जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि “जब किसी को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जाता है, जबकि उसके पास इस भूमिका के लिए कोई योग्यता नहीं होती, तो यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कोई बड़ा कारण या प्रभाव है।” फिलहाल दिल्ली की अंडर-19 टीम रांची के लिए रवाना हो चुकी है, जहां 9 अक्टूबर से वीनू माकंड ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-‘वो टीम इंडिया पर बोझ हैं…’, स्टार ऑलराउंडर हुए इग्नोर, तो भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा